बीसीसीएल के नये सीएमडी पर पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 12 जून को मुहर लगायेगा. इंटरव्यू की तिथि के साथ शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल समेत कुल 12 अभ्यर्थी शामिल होंगे हैं. इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. पीइएसबी ने बीसीसीएल सीएमडी पद के इंटरव्यू के लिए जिन 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, उसमें सर्वाधिक पांच वित्त विभाग के अधिकारी शामिल है. जबकि माइनिंग से चार अधिकारियों को इंटरव्यू में बुलाया गया है. वहीं भारतीय रेलवे से दो व दो निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल के अलावा कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक आशुतोष द्विवेदी व सीसीएल के जीएम कल्याणजी प्रसाद बीसीसीएल में काम कर चुके है. श्री द्विवेदी बीसीसीएल के सिजुआ एरिया व सेफ्टी डिपार्टमेंट में काम कर चुके है, जबकि श्री प्रसाद बीसीसीएल के लोदना एरिया में एजेंट से लेकर जीएम तक रह चुके है.
ये हैं बीसीसीएल सीएमडी की रेस में
– कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक आशुतोष द्विवेदी
– इसीएल के निदेशक (वित्त) एमडी अंजार आलम- एनसीएल के निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण– एसइसीएल के निदेशक (वित्त) दारला सुनील कुमार- डब्ल्यूसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ हेमंत शरद पांडे
– बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) मनोज कुमार अग्रवाल– सीसीएल के महाप्रबंधक (रजरप्पा एरिया) कल्याणजी प्रसाद- हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक(वित्त) योगेंद्र प्रसाद शुक्ला,- इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (वित्त) दिबेंदु दास,
– एसइसीएल के निदेशक (तकनीकी) फ्रैंकलिन जयकुमार – भारतीय रेलवे स्टोर सेवा के (मुख्य सामग्री प्रबंधक) नवीन कुमार सिंह– भारतीय रेलवे यातायात सेवा (मुख्य माल परिवहन प्रबंधक) राकेश कुमार रौशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है