Dhanbad News : सिंदवारटांड़ में शुक्रवार को दरिदा, सिंदवारटांड़ और मुराइडीह बस्ती के आदिवासी रैयतों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक श्री राय स्थानीय भू-माफियाओं के साथ मिलकर दरिदा मौजा स्थित उनकी जमीन को हड़प कर भू-माफियाओं को सौंपना चाहते हैं. कहा कि पूरे प्रकरण में धनबाद सांसद ढुलू महतो को बेवजह घसीटा जा रहा है, जबकि उनका इस भूमि से कोई लेना-देना नहीं है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरयू राय राजनीतिक द्वेष के तहत न सिर्फ जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सांसद ढुलू महतो को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि जिस जमीन को लेकर तूल दिया जा रहा है, वह जमीन बाबा तिलका मांझी सेवा स्मारक समिति, दरिदा के नाम पर समर्पित की गयी है. समिति के संरक्षक किशोर किस्कू के नाम पर वैध इकरारनामा भी किया गया है. समिति ने जमीन की घेराबंदी भी की है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. समिति के संरक्षक किशोर किस्कू ने कहा कि यह जमीन समिति की है. रैयत भी हमारे साथ हैं. यहां समिति द्वारा गरीब बच्चों के लिए विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर सोनाराम मांझी, मणिलाल मांझी, फूलो मंझियाइन, जयलाल किस्कू, कृष्णा मुर्मू, फागू मांझी, कमली मंझियाइन, रामेश्वर मांझी, पति मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है