Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड की कंचनपुर पंचायत अन्तर्गत रामपुर कतरी नदी किनारे बनाये जा रहे सीवरेज प्लांट का कार्य दूसरे दिन भी बाधित रहा. रैयत हर हाल में पहले मुआवजा की मांग पर अडे हुए हैं. रैयतो द्वारा कार्य बाधित किये जाने से जूडको कंपनी को प्रति दिन लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि कंपनी के अधिकारियों का आवागमन आज भी जारी रहा. वहीं रैयत भी सीवेज प्लांट स्थल की जगह-जगह पर मंगलवार को डटे रहे. रैयत अपनी एक सूत्री मांग पोल हटाने पर डटे हुए हैं. रैयत रिक्की सरकार, प्रवीण सरकार, मलय सरकार ने कहा कि हमलोग विकास कार्य के विरोधी नहीं हैं, परंतु कंपनी प्रबंधन हम सभी लोगों को धोखा दे रहा है. पहले जमीन अधिग्रहण का लालच दिखाकर काम शुरू किया और बाद अपने वादों से मुकर गया. जमीन लेने से साफ मना कर दिया. यही नहीं हमलोगों से बिना राय परामर्श संपर्क के हमारी रैयती भूमि पर बिजली का पोल गाड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है