Dhanbad News : शनिवार को सिखों के छठे गुरु हरगोविंद साहेब के 430वें पावन प्रकाशोत्सव पर गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. मौके पर आमंत्रित रागी जत्था ने सबद गायन व गुरवाणी का पाठ किया. सुबह में कीर्तन दरबार सजाया गया, जहां दिल्ली से आये रागी जत्था भाई अमनजीत सिंह ने सबद गायन कर संगत को निहाल किया गया. ‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल…’ से गुरुद्वारा गूंज उठा. दिल्ली से आये धर्म प्रचारक अमरीक सिंह ने गुरु हरगोविंद साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर कमेटी के प्रधान रवींद्र सिंह राजपाल, सचिव हरजीत सिंह राजपाल, मीत प्रधान भूपेंद्र सिंह खनूजा, सुरेंद्र सिंह सतपाल सिंह, हरभजन सिंह, राजेंद्र सिंह चावला, लाल सिंह राजपाल आदि उपस्थित थे.
आज सजेगा मुख्य दीवान :
रविवार को गुरुद्वारा के हॉल में मुख्य दीवान सजा कर गुरवाणी का पाठ किया जायेगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विशेष लंगर लगेगा. इसमें मिस्सी रोटी, आम का अचार, लस्सी व आम वितरित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है