जिले के आवासीय विद्यालयों की छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है. नौ आवासीय विद्यालयों से 449 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इसमें 443 को सफलता मिली है. 98.66 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. इसमें से 343 बच्चों ने प्रथम श्रेणी, 97 ने द्वितीय श्रेणी व तीन ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिज की.
चार आवासीय विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत :
जिले के चार आवासीय विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) बलियापुर, तोपचांची, टुंडी और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (जेबीएवी) बाघमारा शामिल है.आवासीय विद्यालयों का परिणाम
केजीबीवी बलियापुर : 66 छात्राओं में 65 ने प्रथम श्रेणी और एक छात्रा ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है. केजीबीवी गोविंदपुर: 50 छात्राएं परीक्षाओं ने 49 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. इसमें से 33 प्रथम, 16 द्वितीय श्रेणी से सफल हुईं.
केजीबीवी झरिया: 72 छात्राओं में 71 को उत्तीर्ण हुईं. इसमें से 62 प्रथम, नौ द्वितीय श्रेणी से सफल हुईं. केजीबीवी तोपचांची : 51 छात्राओं में 30 प्रथम व 18 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं.केजीबीवी टुंडी : 49 छात्राओं में 43 प्रथम श्रेणी व छह द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. जेबीएवी बाघमारा : 48 छात्राओं में 39 प्रथम और नौ द्वितीय श्रेणी के अंक से सफल हुईं.
जेबीएवी धनबाद : 49 छात्राओं में 33 प्रथम और 14 द्वितीय श्रेणी के अंक के साथ उत्तीर्ण हुईं. जेबीएवी पूर्वी टुंडी : 47 छात्राओं में 33 छात्राएं प्रथम व 13 द्वितीय श्रेणी अंक से सफल हुई है.नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय धनबाद : 17 छात्राें में पांच प्रथम श्रेणी और 11 द्वितीय श्रेणी के अंक के साथ सफल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है