Dhanbad News: राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क के धर्माबांध मोड़ से लेकर धर्माबांध बस्ती तक जाने वाली सड़क जानलेवा बन गयी है. करीब दो किमी की यह सड़क फिसलन एवं गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बरसात में करीब 20 हजार की आबादी के लिए यह सड़क परेशानी बन गयी है. सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. बताया जाता है कि इस सड़क को बीसीसीएल ने करीब 30 वर्ष पहले बनाया था. लेकिन एक बार भी मरम्मत नहीं हुई. प्रबंधन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन बने हैं. धर्माबांध के ग्रामीणों ने कई बार सड़क को नये सिरे से बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. सड़क जर्जर होने से रोजाना लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. करीब आधा दर्जन गांवों एवं कॉलोनी के लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं. यह सड़क महुदा को जोड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक एवं सांसद को आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक मरम्मत शुरू नहीं हुई. लोगों ने बताया कि इस सड़क से स्कूली बच्चे भी आवाजाही करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है