धनबाद स्टेशन के दूसरे तल्ले पर स्थिति कॉमर्शियल स्ट्रांग रूम की छत गिरने के बाद लोग यहां पर डर कर काम कर रहे है. एक मई को हुई बारिश के बाद स्टोर रूम में पानी भर गया था. कई जरूरी सामान खराब होने से बचे. इसके बाद कॉमर्शियल स्ट्रांग रूम को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. इसे सेकेंड क्लास के रिटायरिंग रूम के बगल के कमरे में शिफ्ट करना है.
क्या है स्थिति :
10 अप्रैल को जोरदार आवाज के साथ छत गिर गयी थी. घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ है. लेकिन उसके बाद से यहां काम करने वाले कर्मचारी डरे हुए है. इसी के बगल में ही कॉमर्शियल स्ट्रांग रूम है. यहां काम करने वाले कर्मचारी उसी शौचालय का उपयोग करते हैं, जिसकी छत गिर गयी है. छत के गिरने के बाद कॉमर्शियल स्ट्रांग के दोनों कोने में भी दरार आ गयी है.बदला जाना है स्टेशन का स्वरूप, इसलिए नहीं हो रही मरम्मत :
धनबाद स्टेशन का स्वरूप बदला जाना है. मल्टी ट्रैकिंग का काम होने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू होनी है. धनबाद स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित हो चुके हैं. लेकिन अभी नक्शा की स्वीकृति नहीं मिली है. भवन के टूटने को लेकर इसकी मरम्मत नहीं हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है