कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि धनबाद के कोयले से पूरा देश रोशन हो रहा है और यहां के लोग अंधेरे में हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां पावर कट हेमंत सरकार की विफलता का परिणाम है. वे रविवार को धनबाद के पुलिस लाइन स्थित बीएमएस के जिला कार्यालय विश्वकर्मा भवन में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. मंत्री लोगों को संबोधित कर ही रहे थे कि बिजली गुल हो गयी. ऐसे में पूरा कार्यक्रम अंधेरे में ही हुआ. श्री दुबे ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में ही अपना भाषण दिया. राज्य के सिस्टम पर भी सवाल उठाये.
मजदूर व किसान देश की आत्मा :
मंत्री श्री दुबे ने कहा कि मजदूर व किसान किसी भी देश की आत्मा होते हैं. देश को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका होती है. केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है. मोदी जी के नेतृत्व में 2047 में भारत एक मजबूत राष्ट्र व आत्मनिर्भर बनेगा. इससे पूर्व बीएमएस कार्यालय पहुंचने पर बीएमएस व धनकोकसं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री दुबे का स्वागत किया.विस्थापित परिवारों को जल्द मिलेगा झरिया एक्शन प्लान का लाभ :
कोयला राज्य मंत्री श्री दुबे ने झरिया पुनर्वास पर कहा कि झरिया एक्शन प्लान की समीक्षा जल्द की जायेगी. इस योजना के तहत विस्थापित परिवारों के पुनर्वास को और तेज किया जायेगा. बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ पहले ही मैराथन बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें इस क्षेत्र के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई थी. झरिया एक्शन प्लान का लाभ जल्द ही विस्थापित परिवारों को मिलेगा. इस दौरान धनबाद के विधायक राज सिन्हा के अलावा भाजपा एवं बीएमएस के कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है