25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : क्लास में एक साल से लड़कियों को छेड़ रहा था शिक्षक का पुत्र, नहीं होती कार्रवाई

सरायढेला थाना में शिकायत के बाद हुआ मामले का खुलासा, पुलिस ने कई पीड़ित लड़कियों से की बात

गोविंदपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पिछले एक साल से एक छात्र लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा है. लड़कियां इसका विरोध करती हैं. कुछ मामले प्राचार्या के पास भी जाते हैं, लेकिन आरोपी छात्र शिक्षक का पुत्र है. इस कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. जब मामला सरायढेला थाना पहुंचा और पुलिस जांच करने गयी, तो एक दर्जन छात्राओं ने पुलिस को खुलकर अपनी समस्या बतायी. कहा कि कैसे पिछले एक साल से उक्त छात्र उन्हें परेशान कर रहा है और स्कूल प्रबंधन से प्राचार्य तक को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती.

एक छात्रा की मां आयी सामने :

पिछले दिनों एक छात्रा की मां पीड़ित बच्ची को लेकर सरायढेला थाना पहुंची और लिखित शिकायत की. उसने बताया कि स्कूल का एक छात्र पिछले एक साल से लगातार उसकी बेटी से छेड़खानी कर उसे प्रताड़ित कर रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी उक्त स्कूल पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की. जब छात्राओं को पता चला कि वह महिला पुलिस पदाधिकारी है, तो बड़ी संख्या में छात्राओं ने सामने आकर उक्त लड़के की करतूतों की जानकारी दी.

प्राचार्या से ली गयी मामले की जानकारी :

पुलिस ने बताया कि जब प्राचार्या से इस मामले में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने कहा कि इसके पहले एक बार जांच कमेटी बैठायी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस फिर से कई लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel