23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : काफी मशक्कत के बाद जमीन के अंदर से निकाला गया वाहन, भराई के दौरान दुकान का छज्जा गिरा

Dhanbad News : काफी मशक्कत के बाद जमीन के अंदर से निकाला गया वाहन, भराई के दौरान दुकान का छज्जा गिरा

Dhanbad News : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग फुलारीबाग इंदिरा चौक के समीप शुक्रवार की रात को गोफ में पुराना 407 वाहन के जमींदोज होने के मामले में शनिवार को लोदना जीएम निखिल बी त्रिवेदी, पीओ संजीव कच्छप, मैनेजर एस तिवारी, सेफ्टी अधिकारी मो. इलियास, माइंस रेस्क्यू सर्वेयर विभाग की टीम, झरिया सीओ मनोज कुमार पहुंचे और जायजा लिया. उसके बाद क्रैन के जरिये जमींदोज हुए 407 वाहन को बाहर निकालने कार्य शुरू किया गया. लेकिन तापमान 70 डिग्री सेल्सियस होने के कारण माइंस रेस्क्यू की टीम ने जमींदोज स्थल पर जाने से हाथ खड़ा कर दिया. उसके बाद 20 फीट के बांस के सहारे लोहे की चेन से फंसे वाहन को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन चेन टूट गयी. फिर दोबारा चेन से दो घंटे तक मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. देर शाम कुजामा प्रबंधन ने गोफ स्थल को जेसीबी के जरिए मिट्टी बालू से भराई शुरू करायी. तभी घटनास्थल के बगल में बंद पड़ी जीतेंद्र सिंह की दुकान का छज्जा अचानक गिर गया. उससे कई लोग बाल- बाल बचे. दुकान की दीवार में भी दरार पड़ गयी. सेफ्टी अधिकारी मो. इलियास ने दुकान का छज्जा गिरने की बात स्वीकारी है.

अत्यधिक बारिश के कारण ड्रेन के पानी रिसने से घटी घटना : जीएम

लोदना जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने बताया कि फुलारीबाग अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. जान जोखिम में डालकर कर यहां रहना ठीक नहीं है. बगल में ड्रेन है. अधिक बारिश के कारण ड्रेन का पानी रिस कर जमीन पर गया है. वहां के लोगों को पूर्व में जेआरडीए द्वारा अन्यत्र बसाया गया है. सनद रहे कि यहां के लोग बेलगड़िया चले गये हैं, लेकिन कुछ लोग वहां रोजगार नहीं रहने के कारण यहीं पर रह गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel