स्टील गेट के संयुक्त कृषि भवन स्थित जिला कृषि कार्यालय में लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारी राकेश तिवारी को अंतिम चेतावनी जारी की गयी है. कार्यालय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि आदेशपाल के पद पर कार्यरत राकेश तिवारी बलियापुर प्रक्षेत्र, धनबाद में पदस्थापित थे. वह चार सितंबर 2010 से बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं. वह बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति को लेकर विभाग ने कई बार पत्राचार किया, साथ ही दैनिक समाचार पत्रों में दिनांक सात जनवरी 2023 व 21 मई 2023 को भी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर उन्हें सूचित करने का प्रयास किया. मगर इसके बाद भी कर्मी द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया या अनुपस्थिति के संबंध में कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. राकेश तिवारी आठ मई 2025 तक अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो यह समझा जाएगा कि वे अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में, वे वाघ्य माने जाएंगे तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है