Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्र अन्तर्गत तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मी 53 वर्षीय हूबलाल बाउरी की शुक्रवार रात इलाज के दौरान केंद्रीय अस्पताल में निधन हो गया. उसके बाद शनिवार सुबह परिजनों ने शव को कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर रख कर आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग की. मृतक के सहयोगी कर्मियों ने बताया कि हूबलाल शुक्रवार को दूसरी पाली में ड्यूटी समाप्त कर करीब 10 -15 बजे रात अपने घर चंदौर बस्ती जा रहा था, तभी चेकपोस्ट के समीप अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिजनों को सूचना मिलने पर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
आंदोलन के बाद मिला नियोजन
आंदोलन में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत कई यूनियन नेता पहुंचे और तत्काल नियोजन के लिए वरीय प्रबंधन से बात की. करीब चार घंटे आंदोलन के बाद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो पहुंचे. उसके बाद मृत कर्मी के पुत्र को विधायक, प्रबंधन यूनियन नेताओं की उपस्थिति में प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जगदीश कर्मकार, पीओ सुनील कुमार दास, रमेश सिंह के अलावा बाघमारा विधायक, यूनियन की ओर से रामप्रीत यादव, मो शरीफ, विजय यादव, वीरेंद्र ठाकुर, बिरजू बाउरी, ताहिर अंसारी, दिनेश रवानी, सदेश चौहान, अशोक साव आदि थे. मृतक की पत्नी केम्पी देवी के अलावा तीन पुत्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है