Dhanbad News : नींद की दवा का ओवरडोज लेने से युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार की रात एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान कबाड़ीपट्टी के रहने वाले राज खान के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में है. इसके लिए नींद की दवा भी लेता है. शनिवार की रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर दवा का ओवरडोज लेने की बात पता चली. इसके बाद परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने युवक द्वारा नींद की दवा का ओवरडोज लेने की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है