Dhanbad News : बेलगड़िया कॉलोनी शिव मंदिर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने पांच पंखे समेत कई सामान चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो मंदिर का ताला टूटा देखा. सूचना मिलने पर सीमा देवी, मोहन भुईयां आदि मंदिर पहुंचे और बलियापुर थाना प्रभारी को सूचना दी. कॉलोनीवासियों के अनुसार चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजा एवं ऑफिस का ताला तोड़कर पांच पंखे एवं अन्य सामान चोरी कर ली. मंदिर के स्टोर रूम में आग लगा दी. इससे स्टोर में रखें फर्नीचर आदि जलकर राख हो गये. बलियापुर पूर्व थानेदार गोपाल चंद्र घोषाल ने मंदिर को पंखे दान में दिये थे. घटना से लोगों में रोष है. पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है