24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीबीएमकेयू परिसर में दिनदहाड़े चोरी, छात्रों के बैग की हुई जांच

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. सोमवार को एकेडमिक ब्लॉक के तीसरे फ्लोर से अग्निशमन पाइप का नोजल चोरी हो गया.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. सोमवार को एकेडमिक ब्लॉक के तीसरे फ्लोर से अग्निशमन पाइप का नोजल चोरी हो गया. यह घटना अपराह्न करीब दो बजे घटी. चोर ने पाइप काटने के लिए आम ब्लेड का इस्तेमाल किया था. इस दौरान दो पाइपों के नोजल काट दिये, लेकिन एक नोजल व ब्लेड चौथे फ्लोर पर पड़ा मिला. जबकि दूसरा नोजल चोर ले जाने में सफल रहा.

बताया जा रहा है कि अपराह्न दो बजे एकेडमिक ब्लॉक में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीसरे फ्लोर पर सभी नोजल की जांच की थी, तब वे सही सलामत थे. पहले भी यहां नोजल चोरी की दो घटनाएं हुई थी. जब वे 10 मिनट बाद दोबारा वहां पहुंचे, तो दो नोजल कटे हुए मिले. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद जब पूरे एकेडमिक ब्लॉक की तलाशी ली गई. इस दौरान चौथे फ्लोर पर एक नोजल और ब्लेड पड़ा मिला.

छात्र संगठन के विरोध के बाद रोकी गयी जांच

घटना के बाद अधिकारियों के निर्देश पर विवि परिसर के मुख्य गेट पर छात्रों के बैग की जांच शुरू कर दी गयी. इस पर एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता रोहित पाठक ने कड़ी आपत्ति जताई. कहा कि विवि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्रों की जांच करा रहा है. यहां पुरुष गार्ड द्वारा छात्राओं के बैग की जांच करना गलत है. थोड़ी देर बाद यह जांच रोक दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel