Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह न्यू कॉलोनी निवासी टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा के शिक्षक निहाल शर्मा के आवास का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने कम से कम डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली. गृहस्वामी अपने पैतृक गांव बिहार गये हुए हैं. आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का आकलन हो सकेगा. गुरुवार को पड़ोसियों ने जोड़ापोखर थाना को घटना की सूचना दी है. घटना के 48 घंटे पूर्व पड़ोसी एसआइएस गार्ड सुरजीत सिंह के घर से लगभग तीन लाख की चोरी हुई थी, जबकि कॉलोनी के संजय हाजरा व कन्हैया सिंह के घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया था. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था. कॉलोनीवासियों का कहना है कि न्यू कॉलोनी में 400 क्वार्टर हैं, जबकि मात्र 100 में ही मजदूर रहते हैं. ज्यादातर क्वार्टर खाली हैं या बाहरी लोगों को दिया गया है. उनमें असंगठित मजदूर रहते हैं. उनका कहना है कि सभी क्वार्टरों को तोड़कर एक ही जगहों पर मजदूरों को शिफ्ट कर देना चाहिए, ताकि कंपनी व मजदूरों को भी सुविधा मिल सके. अधिवक्ता आदित्य मिश्रा ने बताया है कि वहां कई खाली क्वार्टर में अवैध कार्य भी किया जाता है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि टाटा कंपनी से वार्ता कर समस्या का निदान किया जायेगा. चोरों को जल्द पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है