Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर तीन घरों व एक दुकान में चोरों ने लगभग 15 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. डिगवाडीह बाजार स्थित स्नैक्स की दुकान के पीछे से चदरा काटकर चोरों ने रविवार की रात 25 हजार मूल्य की सामग्री चुरा ली. संचालक मो इसराफिल ने घटना की शिकायत जोड़ापोखर थाना में की है. वहीं जीतपुर ओवरमैन कॉलोनी में शनिवार की रात ओवरमैन किशोर कुमार राय व माइनिंग सरदार गोविंद सिंह के घर में चोरी कर ली. जियलगोड़ा में बीसीसीएलकर्मी के आवास का ताला तोड़ कर तीन लाख की चोरों ने चोरी की.
पत्नी का इलाज कराने गये थे और हो गयी थी लाखों के गहनों की चोरी
किशोर कुमार राय ने बताया कि पत्नी का इलाज कराने के लिए वेल्लोर गये थे. पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि 14 हजार छह सौ नगद सहित दस लाख रुपये का सोना व चांदी के जेवरात चोर ले भागे हैं. गहनों में सोना का हार एक, सोने की चेन एक, सोना का मंगटीका दो, सोने की अंगूठी 15, बेसर 15, कंगन-2, चांदी का सिक्का 16 , पायल 5 जोड़ा, बिछिया 12 पीस शामिल है. भुक्तभोगी श्री राय ने जोड़ापोखर थाना में लिखित दिया है. वहीं गोविंद सिंह के शादी समारोह से लौटने के बाद ही पता चलेगा की कितनी संपत्ति की चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है