DHANBAD NEWS: भाकपा माले की चिरकुंडा नप क्षेत्र में मजबूती के लिए तालडांगा में बुधवार को पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधायक अरूप चटर्जी ने किया. इसके पूर्व पार्टी का झंडा फहराया गया. मौके पर विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि नप सहित पूरे क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. कार्यकर्ता सहित जरूरतमंद लोग अब पार्टी कार्यालय पहुंच अपनी समस्याओं को रख सकते हैं, जिसका समाधान किया जायेगा. श्री चटर्जी ने कार्यकर्ताओं को नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. मौके पर बागानधौड़ा निवासी देवाशीष कांजीलाल सहित कुछ लोगों तो झंडा देकर विधायक ने पार्टी में शामिल कराया. मौके पर नप क्षेत्र के पार्टी के संयोजक श्रीकांत सिंह, जिप सदस्य बादल बाउरी, संतु चटर्जी, नागेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, अमरेश चक्रवर्ती, सत्येंद्र महतो, बिजेंद्र सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, इश्तियाक अंसारी, फिरोज अंसारी, आगम राम, मनोरंजन मल्लिक, रामजी यादव, मुन्ना यादव, नांटू गोस्वामी, मोइज खान, माणिक लाल गोराईं, वरुण दे, धर्मदेव यादव, मुशहरु राम, रेणु वर्मा, मीनू मुखर्जी, दीनानाथ रविदास, भोला महतो, कौशिक, शेरू खान, रामनारायण महतो, देवाशीष कांजीलाल, मो फैयाज, कुमार साहेब, राजू राय, रवि रंजन, रामजी शर्मा, मनोज राउत, रंजीत मिश्रा, संजय यादव, रौशन मिश्रा, अभय सिंह, शंखनील बनर्जी, सोनू पासवान, पीएल मुर्मू, अशोक तिवारी, विमल रूंगटा, जयंतो दास, शेलेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है