Dhanbad News: गर्मी बढ़ने के साथ अघाेषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशानबिजली संकट को लेकर जीएम से मिलते पूर्व पार्षद.
Dhanbad News: गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) और दोमोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ओवरलोड का हवाला देकर रोजाना घंटों बिजली कटौती कर रहे हैं. ऐसे में शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना 10 घंटें से ज्यादा की कटौती जारी है. सुबह से रात तक अलग-अलग समय में कटौती की जा रही है. इससे लोग परेशान है. बता दें कि धनबाद शहर में सप्लाई के लिए डीवीसी से बिजली मिलती है. करार के अनुसार डीवीसी द्वारा शहरी इलाकों में 180 मेगावाट बिजली दे रही है. इससे ज्यादा खपत होने पर जेबीवीएनएल को लोड शेडिंग करनी पड़ रही है. इधर, विभिन्न तकनीकी खराबी और ओवरलोड का हवाला देते हुए जेबीवीएनएल की ओर से भी घंटों बिजली सप्लाइ बंद कर दी जा रही है.ग्रामीण इलाकों में 12 घंटे हो रही कटौती
शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हर दिन 11 से 12 घंटे तक कटौती की जा रही है. खासकर टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा आदि इलाकों में लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.लचर व्यवस्था से परेशान लोगों ने दी सबस्टेशन घेराव की चेतावनी
बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान वार्ड संख्या 20 के लोगों ने पूर्व पार्षद अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को विद्युत जीएम अशोक कुमार सिन्हा से मुलाकात की. लोगों ने जीएम को बताया कि वार्ड संख्या 20 अंतर्गत रांगाटांड़, झारूडीह, जयप्रकाश नगर, पॉलिटेक्निक, बाबूडीह, बिशुनपुर, न्यू विशुनपुर, पाल नगर, बारामुड़ी खटाल, बारामुड़ी बस्ती आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की स्थिति दयनीय है. इस भीषण में घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान है. बिना सूचना सुबह से लेकर शाम तक कटौती की जा रही है. बिजली अधिकारी भी लोगों का फोन रिसीव नहीं करते है. लोगों ने व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होने पर सबस्टेशन का घेराव करने की चेतावनी बिजली जीएम को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है