Dhanbad News : सांसद ढुलू महतो ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के आवास पर आयोजित बैठक में आवास खाली कराने को एफसीआई प्रबंधन के नोटिस पर गहरी नाराजगी जतायी. उन्होंने इस मामले में लोगों को नहीं घबराने की अपील की. उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर सिंदरी के सभी मुद्दों के समाधान का प्रयास करेंगे. सांसद ने मॉनसून सत्र के दौरान सिंदरी के एक प्रतिनिधिमंडल को भी दिल्ली बुलाया है. बैठक में लोगों ने एफसीआई के रिटेनर की शिकायत की और आरोप लगाया कि रिटेनर एफसीआई के बंगलों की सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, जबकि रिटेनर के लिए आवास की सुविधा नहीं है. सांसद ने कहा कि मॉनसूत्र सत्र में ही इस मामले को संसद में उठाकर रिटेनर को हटाने की मांग करेंगे और आवास के रेवेन्यू की वसूली की मांग करेंगे. दूसरी तरह गोशाला में एफसीआइएल की जमीन पर रहे लोगों को नहीं उजाड़े जाने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, दीपक कुमार दीपू, राकेश तिवारी, इंद्रमोहन सिंह, विजय सिंह, दिनेश सिंह, प्रकाश बाउरी, संजू महतो, अणिमा सिंह, पूर्व पार्षद साहेबराम हेंब्रम, गोवर्धन मंडल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है