धनबाद.
धनबाद बस स्टैंड की स्थिति काफी दयनीय है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. बरसात के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है, जब यात्रियों को बसों की प्रतीक्षा करने के लिए कोई उचित स्थान नहीं मिलता है. धनबाद से प्रतिदिन लगभग 125 से 150 बसें खुलती और आती-जाती हैं. ऐसे में प्रतिदिन यहां हजारों यात्री आते हैं.यात्री शेड तक नहीं
धनबाद शहर के बरटांड़ बस स्टैंड में बसों को लगाने के लिए कोई निर्धारित लेन तक नहीं है. ऐसे में जिस बस चालक को जहां जगह मिलती है, वहीं बस खड़ी कर देते हैं. यहां एक यात्री शेड तक नहीं है. ऐसे में यात्रियों को सड़क पर या किसी पेड़ के नीचे खड़े होकर बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. शेड नहीं होने से बरसात के मौसम में यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है.नगर निगम वसूलता है राशि
बस स्टैंड के कई एजेंट व बस मालिकों ने बताया कि नगर निगम की ओर से यहां प्रतिदिन राशि की वसूली की जाती है. इसमें नन एसी बस से 100 रुपये व एसी बस से 150 रुपये वसूला जाता है. इसके बावजूद यहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में गदंगी का अंबार लगा है. कभी-कभार ही सफाई होती है. यदि नियमित सफाई होती तो लोगों को राहत मिलती.सुल्तानगंज के लिए खुली एक बस
बस मालिक संजय सिंह ने बताया कि रविवार को स्टैंड से सुल्तानगंज के लिए एक बस खुली है. नन एसी बस का किराया पांच सौ रुपये है. यदि मांग बढ़ी तो और भी बस सुल्तानगंज के लिए खोले जायेंगे. पहले दिन इस बस को पूरे यात्री नहीं मिले है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है