Dhanbad News: भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सीटी व पीटी ब्लास्ट कर जाने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. घटना शनिवार की दोपहर 3.30 बजे की है. वज्रपात के कारण वाटर ट्रीटमेंट में स्थापित विद्युत उपकरणों में आग लग गयी. इससे गंभीर तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी है. इसके बाद प्लांट में मौजूद कर्मचारी खराबी को दूर करने का प्रयास किया. लेकिन खराबी ठीक नहीं हुई. बाद में दूसरे जगह से मिस्त्री को बुलवाया गया. लाइन को बाइपास कर रात 8.30 बजे से फिर से मोटर को चालू किया गया. इसके बाद जलमीनारों को भरने का काम शुरू हुआ. अभियंताओं व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम क्षतिग्रस्त उपकरणों की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया है. रात में बाइपास कर मोटर चालू होने के बाद जलापूर्ति के लिए जलमीनारों को भरा जा रहा है.
सोमवार को होगी मरम्मत :
पेयजल विभाग की मानें तो मुहर्रम में जलापूर्ति प्रभावित नहीं हो इसके लिए रविवार को मरम्मत कार्य नहीं होगा. सोमवार को मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा. मरम्मत कार्य के दौरान जलापूर्ति प्रभावित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है