Dhanbad News: मधुबन थाना क्षेत्र की दुकानों में एक्सपायरी बिस्कुट बेचे जाने को लेकर रविवार को सिनीडीह में लोगों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि सिनीडीह में रविवार को एक बच्चे ने दस-दस रुपये के दो पैकेट बिस्कुट खरीदा. घर पहुंचने के बाद जब उसने बिस्कुट खाना शुरू किया, तो परिजनों ने बिस्कुट के पैकेट का रैपर देखा, तो पाया कि बिस्कुट तीन माह पहले ही एक्सपायर हो चुका है. यह देखकर परिजन आक्रोशित हो गये और बिस्कुट लेकर दुकानदार के पास पहुंचे. इस दौरान हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. दुकानदार ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि सिनीडीह, महेशपुर, खरखरी, नावागढ़, फुलारीटांड़ व मधुबन आदि इलाकों में विभिन्न कंपनियों के एक्सपायरी बिस्कुट बेचे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है