गोविंदपुर थाना अंतर्गत आसनबनी गांव में शनिवार की रात तीन घरों में चोरी करने के बाद चौथे घर में चोरी करने घुसा एक अपराधी पकड़ा गया. उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में आसनबनी निवासी तनवीर अंसारी उर्फ डब्लू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में आसनबनी गांव के राजेश मंडल, कृष्णा मंडल, तपन मंडल व सुरेंद्र मंडल ने गोविंदपुर पुलिस को संयुक्त आवेदन दिया है. पुलिस पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. उसके पास से चोरी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि तनवीर अंसारी व उसके साथियों ने पहले सुरेंद्र मंडल के घर से नकद 11 हजार, राजेश मंडल के घर से नकद 8.5 हजार व एंड्रॉयड फोन और कृष्णा मंडल के घर से 20500 रुपये चुरा लिये.
चोर को देखते ही चिल्लाने लगे गृहस्वामी :
तीन घरों में चोरी के बाद अपराधियों ने तपन मंडल के घर में चोरी करने के लिए घुसे. उस समय तपन लघुशंका के लिए उठे थे. उन्होंने अपराधियों को देखकर शोर मचाया. इसके बाद तपन के भाई भी जग गये. परिवार के सदस्यों ने तनवीर अंसारी को पकड़ लिया. उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. हो हल्ला होने पर मुखिया ग्यासुद्दीन अंसारी, फटिक मंडल, तपन मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना पाकर प्रभारी थानेदार शैलेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और पकड़े गये अपराधी को हिरासत में ले लिया. थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर सोमवार को तनवीर को जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है