Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हॉस्पिटल गेट स्थित ओपीआर सेल्स दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने सोमवार को चोरी का प्रयास किया. चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. दुकान में टीवी, फ्रीज, अलमारी, इनवर्टर, वाशिंग मशीन सहित सभी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ है. गनीमत थी चोर शटर का ताला तोड़ने के बाद इंटरलॉक ताला नहीं तोड़ पाया. उससे दुकान का शटर नहीं खोल पाया. सुबह दुकान मालिक ओमप्रकाश रवानी का स्टाफ दुकान खोलने आया, तो घटना की जानकारी हुई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया तो पाया गया कि नकाबपोश चोर बाइक से भोर 3.25 बजे दुकान पहुंचे. चोरों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सूचना पर बाघमारा पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है. इसके बाद सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है