Dhanbad News : एकड़ा में झारखंड विद्युत विभाग के ओवरहेड तार एक फिर चोरों ने काट लिया. इस बार चोरों ने करीब 70 मीटर अल्युमिनियम तार काट लिया है, परंतु झारखंड विद्युत विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. विभाग द्वारा न इसका जायजा लिया जा रहा है और न ही कोई शिकायत की जा रही है. तार काटे जाने से विद्युत आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है परंतु विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है. तीन दिन पहले भी चोरों ने 50 मीटर तार काट लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है