Dhanbad News : मैथन ओपी क्षेत्र के डीवीसी के आटिशन ब्लॉक में बुधवार की रात चोरों ने चार बंद आवासों का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. चोरों को तीन आवास में कुछ भी हाथ नहीं लगा. व्यवसायी राहुल यादव के आवास से चोरों ने लगभग चार लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर ली. इस संबंध में राहुल यादव ने फोन पर बताया कि अपने पिता के श्राद्ध कर्म में बिहार के बिहिया गये हुए थे. श्राद्ध कर्म पूरा करने के बाद गुरुवार को मैथन लौट रहे हैं. सुबह में आसपास के लोगों ने दूरभाष पर बताया कि आवास का ताला टूटा हुआ है और कमरा के चारों ओर सामान बिखरा हुआ है. अलमारी व बक्सा का ताला टूटा हुआ है. कहा कि आलमारी में मेरी मां के सोने की कानबाली, सोने की एक चेन, चांदी का कमरबंद, दो जोड़ी पायल, पत्नी की दो जोड़ी कानबाली, अंगूठी, झुमका, मांगटीका था. करीब 4 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी द्वारा शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है