भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी गेट नंबर एक में अरशद खान नामक व्यक्ति के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. भुक्तभोगी अरशद खान के ससुर मोहम्मद फिरोज खान ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी बेटी और पूरा परिवार उनके घर शमशेर नगर चले गये थे. रविवार की रात करीब नौ बजे जब बेटी वापस अपने घर पहुंची और मुख्य दरवाजा का ताला खोला, तो दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा अंदर की तरफ से बंद था. इसके बाद बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. किसी तरह दीवार फांदकर अंदर घुसे. दरवाजा अंदर से खोला गया. कमरे में जाने पर अलमारी खुली थी. उसका सामान बिखरा पड़ा था. वहीं लॉकर में रखे लगभग सात लाख के गहने और 18 हजार नकद गायब थे. उन्होंने रविवार को इसकी घटना भूली ओपी को दी. अरशद खान रांची में शिक्षक हैं.
दुदानी कॉलोनी में चार घर व दुकानों से लाखों की चोरी :
गोविंदपुर थाना अंतर्गत बीच बाजार दुदानी कॉलोनी के कई घरों में शनिवार और रविवार रात चार घर व दुकानों में चोरी की घटना हुई. भुक्तभोगी कुणाल शर्मा ने सोमवार को गोविंदपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि दुदानी कॉलोनी में उनका फेब्रिकेशन शॉप है. उसके दरवाजा का ताला तोड़कर अपराधियों ने वेल्डिंग मशीन, केबल, ग्राइंडर, ग्रिल, तार, स्टील, अल्युमिनियम, औजार, स्टैंड फैन, हैलोजन व अन्य सामान चुरा लिये. इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है. सब्जी विक्रेता शशिकांत साव के घर का दरवाजा तोड़कर साइकिल, स्टैंड फैन व अन्य सामान चुरा लिये. इसी तरह रामू मिस्त्री के घर का दरवाजा तोड़कर मोटर व अन्य सामान की चोरी हो गयी. कॉलोनी निवासी फूजन दास के घर से करीब 20 हजार रुपये के वायरिंग तार, स्विच आदि चुरा लिये. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मोहल्ले की एक दुकान से गांजा और शराब की बिक्री हो रही है. इस वजह से वहां देर रात तक असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता है. मामले में गोविंदपुर इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने पुलिस बल को घटनास्थल भेज कर मामले की छानबीन करायी. कहा कि कहा कि सभी पीड़ितों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मोहल्ले से नशा की सामग्री बेचने वालों के यहां छापेमारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है