Dhanbad News: धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया मनसा मंदिर के सामने रहने वाले फौजी भैरवनाथ सिंह के बंद घर में बीती रात लाखों की चोरी हो गयी. सुबह में जब भैरवनाथ को को किसी ने घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने अपने परिचित को घर में भेजा. परिचित ने उनके पूरे घर का मुआयना चोरी गये सामानों की जानकारी उन्हें दी. इसके बाद भैरव ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. भैरव ने फोन पर पुलिस को बताया कि वह अभी राजस्थान में पोस्टेड हैं. वहां वह अपनी मां और पत्नी के साथ रह रहे हैं. नवंबर से उनका धनबाद का घर बंद है. भैरव ने बताया कि उनके घर से एक सोने की चेन, एक सोने का हार, दो कान का झुमका, एक अंगूठी, तीन सोने का मंगलसूत्र, दो पायल, 13 सोने का नाक वाला, चांदी के 10 सिक्के के अलावा कई कीमती सामान गायब हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है