21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: निरसा में इस बार निकलेगी भव्य रथ यात्रा

Dhanbad News: रथ यात्रा को लेकर मंदिर ट्रस्ट व लोगों की हुई आम सभा

Dhanbad News: निरसा के गोपालगंज स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी तथा ग्रामीणों की आम सभा रविवार को मंदिर परिसर में हुई. इस दौरान इस साल भव्य रथ यात्रा निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया. रथ यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं. आगामी 27 जून को रथ यात्रा को लेकर संचालन समिति और आयोजन कमेटी के सदस्यों की बैठक होगी. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष तीन अलग-अलग रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा सवार होंगे. श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ सात किमी की यात्रा कर भगवान जगन्नाथ को भलजोरिया स्थित मासीबड़ी पहुंचायेंगे. रथ यात्रा के दिन सुबह से श्रीमद्भागवत कथा, दोपहर में हरिनाम संकीर्तन तथा प्रसाद वितरण होगा. 500 महिला-पुरुष वालंटियर्स होंगे तैनात रथ यात्रा के संचालन के लिए 200 महिला एवं 300 पुरुष वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे. पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है. रास्ते में जगह-जगह पर रथ यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जायेगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने मंदिर भव्य देने तथा मंदिर के ऊपरी तल्ले पर एसी हॉल निर्माण कराने की बात कही. अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी तथा संचालन सचिव मंजीत सिंह ने किया. मौके पर मधुसूदन गोराईं, सुभाष मंडल, प्रबोध चंद्र, एसएन सिंह, साइंटिस्ट प्रभु, रविंद्र प्रधान, मनोज सिंह, डीएन प्रसाद यादव, योगेंद्र यादव, रोबिन धीवर, हर-हर आर्य, अनीक मुखर्जी, बबलू दास, ब्रजेंद्र गोस्वामी, डॉ. प्रदीप मंडल, अशोक घई, जीमुत शील, रिंटू सील, संजय भंडारी, कुंदन सिंह, सरोज यादव, विपिन सिंह, शिवकुमार अग्रवाल, रामेश्वर साव, रुपेश सिंह, वरुण दत्त, मोहन अग्रवाल, मुन्ना साहनी, कुंज बिहारी मिश्रा, हरिवंश पांडे, हरिशंकर सिंह, जसपाल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel