Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरू रोड में पंचमुखी मंदिर के समीप अमित दास की राशन दुकान में रविवार की रात चोरों ने छह हजार रुपए नगद सहित लगभग 20 हजार रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोर एसबेस्टस तोड़कर दुकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकानदार अमित दास ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. अमित दास ने बताया कि रविवार रात में लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर महुलडांगा गया. सोमवार सुबह जब दुकान खोलने आया, तो देखा कि एसूेस्टस टूटा हुआ है. गल्ला से लगभग छह हजार रुपए और सामान गायब थे. बताया कि उसकी दुकान में चोरी की तीसरी घटना है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है