धनबाद.
आरपीएफ ने सोमवार को बोकारो के हरला पुलिस के सहयोग से कबाड़ी दुकान में छापामारी कर रेलवे के 350 किलो लोहा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने इस दौरान मुंगेर जिला के थाना संग्रामपुर, लोढ़ीया माधोडीह निवासी गौतम कुमार उर्फ नेपाली, पुरुलिया के पाड़ा दुबड़ा निवासी जयदेव बाउरी व बोकारो सेक्टर 9 निवासी एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है. आरपीएफ तीनों को धनबाद ले आयी. यहां दोनों बालिग को धनबाद मंडल कारा व नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.रेलवे के प्लेट की हुई थी चोरी
आरपीएफ व सीआइबी ने सोमवार को बोकारो जिला के हरला पुलिस थाना के सहयोग से बोकारो सेक्टर -09 में स्थित कृष्णा गुप्ता उर्फ अकलू की कबाड़ी दुकान की जांच की. वहां पिकअप वैन (जेएच 01एबी 0668) से सीएसटी-9 प्लेट के टुकड़ों को उतारते हुए तीन युवकों को पकड़ा. पूछने पर बताया कि कृष्णा गुप्ता उर्फ अक्लू साव की दो कबाड़ी दुकान है. दुग्धा स्थित कबाड़ी गोदाम से अक्लू साव के कहने पर गोदाम संचालक लालू साव द्वारा पिकअप पर रेलवे का चोरी किया गया लोहा लोडकर सेक्टर 9 वाले गोदाम पर अनलोड कर रहे थे. इसे छोटा टुकड़ा करके सामान्य लोहे के साथ मिलाकर बेच देते. मौके पर पिकअप एवं करीब 350 किलोग्राम सीएसटी 9 प्लेट का टूकड़ों को जब्त किया गया. उनकी निशानदेही पर दुग्धा स्थित कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की गयी तो अक्लू साव एवं लालू साव फरार मिले. गोदाम भी बंद मिला. इसके बाद गिरफ्तार तीनों युवकों के अलावा दोनों फरार अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरपीएफ ने बताया कि फरार कृष्णा गुप्ता उर्फ अक्लू साव के विरुद्ध पूर्व में रेल लाइन की चोरी का मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है