23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ट्रेन के जनरेटर से डीजल चुराते तीन गिरफ्तार

धनबाद रेलवे यार्ड स्थित कोचिंग डिपो में ट्रेन के जनरेटर कार से डीजल चुराते तीन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा है. गिरफ्तार युवक रेलवे में आउटसोर्सिंग कंपनी में काम कर चुके हैं, एक सुपरवाइजर है.

धनबाद.

धनबाद रेलवे यार्ड स्थित कोचिंग डिपो में ट्रेन के जनरेटर कार से डीजल चुराते तीन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा है. इनमें आंबेडकर नगर भूली निवासी शिबू रविदास, जोड़ापोखर निवासी नीरज कुमार साव और विपुल कुमार झा शामिल हैं. उनके पास से 35 लीटर एचएसडी (हाई स्पीड डीजल) ऑयल बरामद हुआ है. मौके से चोरी में इस्तेमाल एक बाइक, एक स्कूटी, तीन मोबाइल फोन व एक पाइप जब्त किया गया है. आरपीएफ को डीजल चोरी होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के निर्देशन में दो अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम यार्ड पहुंची और डीजल चुराते तीन लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान जामाडोबा निवासी बिनोद कुमार बर्नवाल फरार हो गया.

आउटसोर्सिंग कंपनी का कर्मी है पकड़ा गया शिबू रविदास

गिरफ्तार शिबू रविदास वर्तमान में कोचिंग डिपो में बायोटैंक सफाई के लिए आउसाेर्सिंग कंपनी थारू एंड संस में सुपरवाइजर के पद पर है. वह अन्य अपराधियों को रेलगाड़ी की पोजीशन तथा समय की जानकारी देता था. वहीं नीरज कुमार साव भी वर्ष 2016 से धनबाद कोचिंग डिपो में आउटसोर्सिंग स्टाफ रहा है. वह चोरी का मुख्य सरगना है. विपुल कुमार झा पिछले कई वर्षों से मुंबई, इलाहाबाद तथा सहरसा रेलवे यार्ड में कार्यरत रहा है तथा धनबाद रेलवे यार्ड में भी स्पेशल ड्यूटी के लिए पूर्व में आ चुका है. संदेहास्पद गतिविधि होने के कारण सहरसा कोचिंग डिपो से कंपनी ने उसे हटा दिया था. वहीं विनोद कुमार बर्नवाल प्लास्टिक का डब्बा, पाइप आदि मुहैया कराता है और चोरी का डीजल बेचकर पैसे का बंटवारा करता है.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले

गिरफ्तार व्यक्तियों के मोबाइल की जांच करने पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तथा चोरी के संबंध में योजना बनाने का साक्ष्य आरपीएफ को मिला है. बरामद डीजल की अनुमानित कीमत करीब तीन हजार रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel