Dhanbad News: बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने चेकिंग लगा कर पकड़ा
गिरफ्तार तीनों अपराधी व जानकारी देते निरसा एसडीपीओ.Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंड्राहाट रोड में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर चोरी की पांच बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों को धनबाद जेल भेज दिया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. बताया जाता है कि अपराधी बाइक चोरी कर पिंड्राहाट की ओर भाग रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी.
पकड़े गये अपराधी : विजय महतो उर्फ हरि बोल महतो (पिता शिव प्रसाद महतो, सांवलापुर, बलियापुर), बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो (पिता प्रफुल्ल महतो, बेनागड़िया, थाना चिरकुंडा), रॉकी यादव (पिता किसारी यादव, भालूकसुंधा, गोपीनाथपुर, निरसा) शामिल है.एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई
मामले में एसएसपी ने निरसा एसडीपीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर केलियासोल-पतलाबाड़ी रोड पर चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान दो अलग-अलग बाइक पर दो लोगों को जाते देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही दोनों बाइकों को घूमा कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने विजय महतो उर्फ हरिबोल को पैशन प्रो बाइक (जेएच 10 बीजी 4385) के साथ पकड़ा. वहीं उमेश महतो पिता स्व. नारायण महतो, परसबनिया, बलियापुर) जंगल में बाइक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने उक्त बाइक जंगल से बरामद कर ली है. उसका चेचिस नंबर घिस कर मिटा दिया गया है. ॉगिरफ्तार तीनों युवकों का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार विजय महतो ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताये. इसके बाद पुलिस ने बिट्टू महतो उर्फ विकास, रॉकी यादव को गिरफ्तार किया. विजय महतो पहले भी जेल जा चुका है. बिट्टू महतो उर्फ विकास का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं रॉकी यादव कई मामलों में अभियुक्त है. पुलिस टीम में कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा, पुअनि प्रभात रंजन राय, अरुण कुमार, दुबराज माली, संतोष कुमार सकेंद्र राम, गिरवर राम आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है