Dhanbad News : जिले के तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों को फरवरी माह में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग के खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय, रांची ने कैश अवॉर्ड से सम्मानित किया है. कैश अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी प्रेम कुमार महतो ने मॉडर्न पेंटाथलान के तैराकी स्पर्धा में कांस्य, अनु व तनु ने मॉडर्न पेंटाथलान के लेजर रन स्पर्धा में रजत पदक जीता था. जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने खिलाड़ियों के समर्पण व कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है