25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आठ लेन सड़क की सर्विस लेन से एंबुलेंस समेत तीन वाहन जब्त

धनबाद नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने आठ लेन सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान 105 वाहनों से 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

धनबाद.

धनबाद नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को आठ लेन सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बांबे स्वीट्स से लेकर कुर्मीडीह तक अभियान चलाया गया. इस दौरान एक अस्पताल के सामने सर्विस लेन पर खड़े एक एंबुलेंस व दो अन्य चार पहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया. इसके अलावा 105 फोर व्हीलर व टू व्हीलर से 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान का नेतृत्व सार्जेंट मेजर राजेश दुबे व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सर्विस लेन में वाहनों के कारण हमेशा जाम लगा रहता है. यह अभियान आगे भी चलाया जायेगा.

अस्पताल के पास नो पार्किंग का लगेगा बोर्ड

आठ लेन सड़क के सर्विस लेने में नगर निगम की ओर से नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जायेगा. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि नो पार्किंग का बोर्ड लगने के बाद यहां एक भी गाड़ी खड़ी नहीं होगी. अगर यहां गाड़ी पायी गयी तो उसे जब्त कर लिया जायेगा.

बिनोद बिहारी चौक तक सड़क पर अतिक्रमण

बिनोद बिहारी चौक तक यहां सड़क का अतिक्रमण किया गया है. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बांबे स्वीट्स से लेकर बिनोद बिहारी चौक तक प्राय: बिल्डिंग नाला का अतिक्रमण कर बनाये गये हैं. सभी को अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है. एक-दो दिन में अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel