भारतीय सैनिकों के सम्मान में देवसेना की ओर से सोमवार को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें सभी धर्म, जाति और दलीय बंधन तोड़कर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. नेतृत्व करते हुए युवा व्यवसायी सह भाजपा नेता एलबी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक बन चुका है. भारतीय सैनिकों ने दिखा दिया कि वह दुश्मन को मिट्टी में मिला सकते हैं. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत बदल चुका है. प्रधानमंत्री ने सीधा संदेश दिया कि छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं. युवा नेता कुंभनाथ सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आभार है. देश के उन वीर सैनिकों के प्रति जिन्होंने हर जोखिम को उठाकर भारत की अस्मिता की रक्षा की.
देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर :
तिरंगा यात्रा की शुरुआत डीजीएमएस मैदान से हुई. इसमें शामिल सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा व नारे लिखी हुए तख्तियां थामे हुए थे. शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए तिरंगा यात्रा रणधीर वर्मा चौक पर पहुंची. इस दौरान गगनभेदी देशभक्ति नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा. यात्रा के दौरान लोग भारत माता की जय, जय श्रीराम, वंदे मातरम और पीएम मोदी जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे. मौके पर भाजपा नेता चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, विकास साव, कुणाल सिंह, सोनू सिंह, मिथुन यादव, बॉबी पांडेय, विवेक गुप्ता, गुड्डू पासवान, मिथिलेश पासवान, रंजीत, सूरज साहू, अशोक गुप्ता, राहुल सिंह, मनोज पांडेय, विवेक सिंह, नीरज यादव, बबलू ठाकुर, मिथिलेश सिंह, मून सिंह, मुन्ना सिंह व राकेश सिंह सहित कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है