26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सावन की पहली सोमवारी आज, शिवालयाें में उमड़ेंगे श्रद्धालु

14 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. इसे लेकर कोयलांचल के शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं भस्म से बाबा का शृंगार किया जायेगा.

धनबाद.

14 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. इसे लेकर कोयलांचल के शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. उन्हें सजाया गया है. शिवालयों में कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं भस्म से बाबा भोलेनाथ का शृंगार किया जायेगा. शक्ति मंदिर में सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ बाबा के दरबार का पट खुलेगा. पहली सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में साज सज्जा की गयी है. भक्तों के बीच फलाहारी प्रसाद वितरित होगा. महिला कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा. वहीं भूईंफोड़ मंदिर में सुबह मंदिर का पट खुलेगा. यहां दूर दराज से भक्तगण पूजा के लिए आते हैं. बाबा का रुद्राभिषेक किया जाता है.

खड़ेश्वरी मंदिर में भस्म से होगा बाबा का शृंगार

खड़ेश्वरी मंदिर में सोमवारी के दिन बाबा का रुद्राभिषेक ईख के रस, गंगाजल, मधु, दही, मधु से किया जायेगा. यहां बाबा का शृंगार भस्म और फूलों से किया जायेगा. भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा. मटकुरिया स्थित श्री श्री 1008 भूतनाथ मंदिर में सावन के हर दिन बाबा का शृंगार किया जाता है. सोमवारी के दिन विशेष शृंगार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel