Dhanbad News : मैथन स्थित टोल प्लाजा के समीप के दुकानदारों ने मैथन टोल प्लाजा प्रबंधन पर बारिश के दौरान नाले का पानी दुकान की तरफ मोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे काफी नुकसान हो रहा है. दुकानदार कौशिक महतो एवं बृजमोहन महतो ने आरोप लगाया कि टोल प्लाजा प्रबंधन ने नाली निर्माण कर दुकान के पास छोड़ दिया है. उसके कारण बारिश में नाला का गंदा पानी दुकान के सामने आकर जमा हो जाता है. उसे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मांग की है कि नाले के पानी को रोकने का उपाय किया जाय. इस संबंध में टोल प्लाजा प्रबंधन ने पानी बहने जैसी बातों से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है