Dhanbad News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को वाहनों में लगे काली फिल्म और अवैध बोर्ड के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान धनबाद के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष जांच में करीब 100 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. इनमें से 35 वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगाये जाने पर जुर्माना वसूला गया और कई गाड़ियों से मौके पर ही काली फिल्म हटायी गयी.
नेता, प्रेस, पुलिस लिखे अवैध बोर्ड पर भी सख्ती :
पुलिस ने उन वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जिन पर गैरकानूनी तरीके से प्रेस, पुलिस, नेता या अन्य पहचान दर्शाने वाले बोर्ड लगाये गये थे. इन बोर्डों को तत्काल हटाया गया.चर्चा में रही ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाईः
ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को चलाये गये अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक 0045 नंबर की काली स्कॉर्पियो से जुर्माना वसूलना चर्चा का विषय बना रहा. बताते हैं कि उक्त स्कॉर्पियो के शीशे पर काली फिल्म लगी थी, लेकिन काली फिल्म नहीं हटायी गयी. उक्त वाहन पर जुर्माना लगाया गया और उसे चेतावनी देकर छो़ड़ दिया गया.लगातार जारी रहेगा अभियान : डीएसपी
ः डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, जैसे अवैध बोर्ड, प्रेशर हॉर्न और शीशे पर काली फिल्म लगाने के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है