27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने ट्रेन के पुराने-जर्जर डिब्बों को कहा बाय-बाय

Train News: धनबाद-टाटा के बीच चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन के पुराने डिब्बों को नये एलएचबी रैक से बदला जायेगा. इससे सफर ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो जायेगा.

Train News: स्वर्णरेखा एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. 25 मई से धनबाद और टाटा के बीच चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अब पुराने और जर्जर डिब्बों की जगह आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक से दौड़ेगी. रेलवे ने बताया कि धनबाद कोचिंग डिपो में ट्रेन के लिए नया एलएचबी रैक तैयार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के नई रैक में जनरल और सेकेंड सीटिंग के साथ एक एसी चेयर कार को भी जोड़ा जायेगा. इससे यात्रियों का सफर ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो जायेगा.

187 किमी की दूरी में दो बार बदलता है इंजन

बता दें कि कई सालों से यात्री ट्रेन के पुराने डिब्बों को लेकर शिकायत कर रहे थे. उम्मीद जतायी जा रही है कि अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में अब भी एक परेशानी है. ट्रेन को धनबाद से टाटा तक की महज 187 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 6 घंटे 40 मिनट का समय लग जाता है. जबकि वापसी के वक्त यह समय बढ़कर 6 घंटे 55 मिनट हो जाता है. मालूम हो कि 187 किलोमीटर का सफर तय करने में ट्रेन का इंजन दो जगह-पाथरडीह और आद्रा में बदला जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दो घंटे में तय करती है 24 किमी की दूरी

जानकारी हो कि धनबाद से पाथरडीह की दूरी केवल 24 किलोमीटर है, लेकिन स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को यह दूरी तय करने में करीब दो घंटे का समय लगता है. ट्रेन रात को 8:35 बजे पाथरडीह पहुंचती है. इसके बाद इसे धनबाद स्टेशन पहुंचने में रात 10:25 बज जाते हैं. इस वजह से टाटा से लौटने वाली कई यात्री पाथरडीह में ही ट्रेन से उतर जाते हैं. फिर, सड़क मार्ग से धनबाद जाना उचित समझते हैं.

बोकारो होकर चलाने की मांग तेज

इधर, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के यात्री अब ट्रेन को धनबाद से बोकारो होते हुए चलाने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में उनका कहना है कि इससे बार-बार ट्रेन का इंजन बदलने की समस्या खत्म हो जायेगी. ऐसे में सफर का समय घटकर सिर्फ साढ़े चार घंटे रह जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Basukinath Temple: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने पर बासुकीनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, आखिर क्या है वजह

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी, किडनी फंक्शन में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं अधिकार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel