24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: धनबाद की ऐसी ट्रेन, फटी सीट पर बैठने को विवश यात्री, गंदगी की भरमार, पानी भी नहीं

Train of Dhanbad: धनबाद से बांकुड़ा जाने वाली एकमात्र मेमू ट्रेन में यात्री फटी सीट पर यात्रा करने के लिए विवश हैं. ट्रेन में न पानी होता है, न साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है. पूरी ट्रेन में गंदगी रहती है. प्रभात खबर टीम ने यात्रियों की शिकायत पर धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धनबाद-बांकुड़ा मेमू का हाल देखा. ट्रेन की क्या हालत थी, तस्वीरों में आप भी देख लीजिए.

Train of Dhanbad: धनबाद स्टेशन से बांकुड़ा जाने वाली एक मात्र मेमू ट्रेन में न पानी होता है और न ही साफ शौचालय है. सीटों की स्थिति इतनी खराब है यात्री इसपर मन मसोसकर ही बैठते हैं. पूरी ट्रेन में गंदगी फैली रहती है. इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. यात्रियों की शिकायत पर प्रभात खबर टीम ने सोमवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन संख्या 68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू का हाल देखा. ट्रेन की हालत यात्रियों के कहे अनुसार ही थी. ट्रेन के हर कोच का इमरजेंसी खिड़की को वेल्डिंग कर पूरी तरह बंद कर दिया गया था.

ट्रेन में नल व बेसिन है, पर पानी नहीं

ट्रेन में हर दो से तीन कोच के बाद एक शौचालय, नल व बेसिन है. लेकिन कोच में पानी नहीं आ रहा था. प्रभात खबर की टीम ने नलों को चालू करने का प्रयास किया, लेकिन किसी में एक बूंद भी पानी नहीं आया. बेसिन और शौचालय इतने गंदे थे कि इन्हें इस्तेमाल तक नहीं किया जा सकता था. ट्रेन में तीन से चार पंखे खराब थे. वहीं फर्श पर गंदगी बिखरी थी. झाड़ू तक नहीं लगा हुआ था. इसी गंदगी के बीच यात्री बैठे हुए थे.

Dhanbad Bankura Train At Dhanbad Railway Station
धनबाद स्टेशन पर खड़ी धनबाद-बांकुड़ा मेमू ट्रेन. फोटो : प्रतीक

फटी हुई हैं ट्रेन की दर्जनों सीटें

ट्रेन के दर्जनों सीटें फटी हुई हैं. कुछ सीटों पर लगायी गयी चिप्पी भी निकल गयी है. सीट का गद्दा पुरी तरह से खराब हो गया है. वह बाहर निकल रहा है. बावजूद इसके इसी ट्रेन में यात्रा करने को लोग विवश हैं. क्योंकि धनबाद से बांकुड़ा के लिए एकमात्र यही सीधी ट्रेन है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

19 स्टेशन व हॉल्ट पर रुकती है ट्रेन

सप्ताह के सातों दिन धनबाद जंक्शन से बांकुड़ा के लिए यह ट्रेन चलती है. धनबाद से दोपहर 2:25 बजे खुलने वाली यह ट्रेन 19 स्टेशन व हॉल्ट पर रूकते हुए शाम 6:20 बजे बांकुड़ा पहुंचती है. धनबाद से बांकुड़ा का किराया 60 रुपये है. इस ट्रेन में अधिकांश स्टूडेंट व जरूरी काम से धनबाद आने वाले यात्री सफर करते हैं.

इसे भी पढ़ें

6 मई को इस शहर में मिलेगा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें

Viral Video: पाकुड़ और लातेहार में चलने लगी दार्जीलिंग जैसी टॉय ट्रेन! वायरल वीडियो का Fact Check

झारखंड की इस ट्रेन की 9 मई से बदल जायेगी समय-सारणी, नया टाइम-टेबल यहां देखें

Indian Railways News: रेलवे ने सीनी-कांड्रा में लिया ब्लॉक, 4 ट्रेनों को कर दिया रद्द

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel