Dhanbad News: आरपीएफ ने चोरी के दो मसाजर बेड के साथ रेलवे स्टेडियम के ही प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी निवास कुमार को गिरफ्तार किया है. वह छोटा अम्बोना स्टेशन के समीप रहने वाला है. बरामद सामान की कीमत 36 हजार रुपये है. आरपीएफ ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे न्यायालय अग्रसारित किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
क्या है मामला :
रेलवे डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनेश्वर सिंह द्वारा आरपीएफ को सूचना दी गयी कि धनबाद रेलवे स्टेडियम से दो मसाजर बेड चोरी हो गयी है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर विशेष गश्ती दल का गठन कर जांच शुरू की गयी. गुप्त सूचना पर धनबाद रेलवे कॉलोनी स्थित पत्थरकोठी क्वार्टर के पीछे अवस्थित परित्यक्त क्वार्टर में छापामारी की गयी. क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे निवास कुमार मिला. क्वार्टर की जांच में दोनों मसाजर बेड बरामद हुआ. आरपीएफ के उप निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह ने निवास कुमार को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मसाजर बेड को जब्त कर लिया.क्रिकेट कैंप में लेता है कोचिंग :
निवास कुमार ने आरपीएफ को बताया कि पिछले 9-10 वर्षों से रेलवे स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट कैंप में कोचिंग लेने के कारण स्टेडियम के सभी कमरों में आना-जाना करता था. दो मसाजर बेड दिखा था, जिसे योजना बनाकर सुबह जब स्टेडियम में कोई नहीं था, कमरे से चोरी कर लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है