Dhanbad News: ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर पोल नंबर-311/10 व 311/12 के बीच हुई घटना, दो घंटे ठप रहा परिचालन घटनास्थल पर मरम्मत के लिए पहुंचा टावर वैगन दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर पारसनाथ-गोमो स्टेशनों के मध्य सोमवार की सुबह डाउन लाइन का ओवरहेड तार टूटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां फंस रहीं. करीब दो घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना निमियाघाट स्टेशन और रेलवे फाटक के बीच पोल नंबर-311/10-311/12 के मध्य हुई. ओवरहेड का कांटेक्ट वायर दो पोल के बीच से टूट गया. बताया जाता है कि जिस समय ओवरहेड तार टूटा, वहां से डुमरी प्रखंड के लोहेडीह के रहनेवाले लोकनाथ सिंह का पुत्र देवेंद्र सिंह पटरी पार कर रहा था. वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण देवेंद्र को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना मिलते ही धनबाद कंट्रोल रूम में खलबली मच गयी. जिस वक्त घटना घटी, डाउन लाइन पर दो राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थीं. धनबाद कंट्रोल के निर्देश पर 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस तथा 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को पारसनाथ स्टेशन पर रोक दिया गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. विभागीय निर्देश पर गोमो टीआरडी विभाग के कर्मचारी तुरंत टावर वैगन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य चलाया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. ये ट्रेनें रहीं प्रभावित : नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन पर करीब दो घंटे रुकी रहीं. बाद में नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी को अप लाइन से निमियाघाट स्टेशन तक निकाला गया, जबकि ओवरहेड तार की मरम्मत होने पर नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी निर्धारित लाइन से निकाली गयी. डाउन गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस, डाउन आनंद विहार-पुरी साप्ताहिक ट्रेन समेत कई मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. अप लाइन पर गोमो आ रही मालगाड़ी आरएमएस कार्यालय के पास रुकी रही. अप धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रामाकुंडा हॉल्ट पर आधा घंटे रुकी रही. सुबह पांच बजकर 45 मिनट से आठ बजकर 15 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है