धनबाद.
शहर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी तेज हवा व बारिश के कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप हो गयी. आज सुबह से ही तेज हवा के साथ हुई बारिश में शहर के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में इंसुलेटर पंक्चर हो गये. वहीं कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ों के डाल टूट कर गिर गये. वहीं डीवीसी से जेबीवीएनएल के सबस्टेशन तक आने वाली ट्रांसमिशन लाइन में भी खराबी आ गयी. इससे पूरे शहर में सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही. शहर के अलग-अलग जगहों पर आयी खराबी को दूर कर देर रात तक विभिन्न इलाकों में बिजली बहाल की गयी.इन जगहों पर बिजली के तार पर गिरे पेड़ों की डाल
चीरागोड़ा, भूदा, एलसी रोड, गोल बिल्डिंग, बलियापुर रोड, हीरक, सरायढेला, धैया, बरमसिया, दामोदरपुर, सुगियाडीह, कुसुम विहार, लिपिडीह, कोलाकुसमा समेत अन्य जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ों की डाल टूट कर गिर गये. देर रात तक तार पर से डाल हटाने का काम जारी था.स्टीलगेट में ट्रांसफॉर्मर हुआ खराब, अन्य जगहों पर भी आये फॉल्ट
बारिश के साथ हुई थंडरिंग के कारण शहर के स्टीलगेट के पास डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इससे स्टीलगेट व आस-पास के इलाकों में बिजली सप्लाई शुक्रवार को ठप रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दोपहर में खराब ट्रांसफॉर्मर को खंभे से उतारकर रिपेयरिंग के लिए टीआरडब्ल्यू भेजा. शुक्रवार देर रात तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम किया गया. वहीं हीरापुर, पांडरपाला, नया बाजार, मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में ट्रांसफॉर्मरों में फॉल्ट आने की सूचना है. ऐसे में इन इलाकों में भी घंटों बिजली बाधित रही.दो दिन में 30 से ज्यादा इलाकों में इंसुलेटर हुए खराब
गुरुवार को बारिश शुरू होने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर लगे इंसुलेटर में खराबी आने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को सरायढेला के स्टीलगेट के पास, बिग बाजार के पास, आमाघाटा के पास, हाउसिंग कॉलोनी, पॉलिटेक्निक रोड, नवाडीह, मनईटांड़, जोड़ाफाटक, मटकुरिया, वासेपुर आदि जगहों में लगे इंसुलेटर खराब होने से लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. वहीं शुक्रवार को चीरागोड़ा, सरायढेला, कार्मिक नगर, बिनोद नगर, एलसी रोड, मेमको, झारुडीह, बिनोद बिहारी चौक आदि इलाकों में लगे इंसुलेटर पंक्चर हो गये. इससे इन इलाकों में घंटों बिजली कटी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है