धनबाद.
धनसार निवासी एक ड्राइवर की शिकायत पर बुधवार देर शाम सरायढेला पुलिस ने खरनागढ़ा स्थित एक ट्रांसपोर्टर के घर तलाशी ली. यह तलाशी सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मलिक के नेतृत्व में ली गयी. ड्राइवर सूरज कुमार ने सरायढेला खरनागढ़ा निवासी ट्रांसपोर्टर राजकुमार सिंह पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार सूरज राजकुमार सिंह के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता है. बुधवार की शाम वह बकाया राशि मांगने उनके घर गया था. इस दौरान किसी बात को लेकर राजकुमार सिंह गुस्से में आ गये और सूरज के साथ मारपीट करने लगे. खुद को बचाने के लिए सूरज वहां से भागा, तभी उस पर फायरिंग की गयी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजकुमार सिंह के घर की तलाशी ली, हालांकि इस दौरान वहां से कोई आग्नेयास्त्र बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए दोनों पक्षों को गुरुवार को थाना बुलाया है. वहीं राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश है. उनके कई वाहन बीसीसीएल में चलते हैं. सूरज किसी के बहकावे में उनके ऊपर झूठा आरोप लगा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है