गेल गैस कंपनी अगले माह से बलियापुर रोड स्थित सूर्या रियलकॉन कॉलोनी में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति का ट्रायल शुरू करेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सूर्या रियलकॉन के 50 घरों को पाइप के माध्यम से सीधे गैस की आपूर्ति की जायेगी. जानकारी के अनुसार, सूर्या रियलकॉन से धांगी मोड़ व धांगी मोड़ से कुसुम बिहार तक गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य के साथ पाइप में सप्लाई का ट्रायल पूरा किय जा चुका है. पाइपलाइन में गैस का सप्लाइ भी शुरू कर दी गयी है. अब अंतिम चरण के ट्रायल की तैयारी की जा रही है.
उपभोक्ताओं से लिये जायेंगे 51 रुपये प्रति एससीएम :
गेल गैस के उपभोक्ताओं से 51 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) लिये जायेंगे. यह दर बाजार में मौजूदा एलपीजी दरों की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है