Dhanbad News : धनबाद जिला साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत राजू साव को झरिया कोयरीबांध स्थित साहू धर्मशाला में गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में स्व. राजू साव की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले धनबाद के सांसद ढुलू महतो व झरिया विधायक रागिनी सिंह भी दिवंगत राजू साव के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. शोक सभा में गोविंद साहू, देवी साहू, बीजेपी झरिया नगर के पूर्व अध्यक्ष अरुण साव, सुनील साव, बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू, अरविंद कुमार साहू सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है