Dhanbad News : मोदीभीठी बस्ती के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को झरिया सीओ मनोज कुमार ने जोड़ापोखर थाना में त्रिपक्षीय वार्ता की. वार्ता में एकीकृत जयरामपुर कोलियरी के पीओ एके पांडेय, प्रबंधक शांतनु शील, थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व बस्ती के पांच दर्जन रैयत शामिल थे. इस दौरान जेएलकेएम के नगर अध्यक्ष शक्तिनाथ महतो, सुरेश चक्रवर्ती, वीणा देवी व पार्वती देवी ने सीओ से कहा कि बस्ती के बगल में आउटसोर्सिंग परियोजना चल रही है. उसमें हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगायी जाये. ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त आवासों की मरम्मत हो और रैयतों को आरआर पॉलिसी के तहत जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा दिया जाये. सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुविधा देकर लोगों को पुनर्वासित करने व विस्थापित बेरोजगारों को परियोजना एवं मैनुअल लोडिंग में रोजगार देने की मांग की. सीओ ने प्रबंधन को रैयतों की जमीन संबंधी कागजात को लेकर पुनः वार्ता करने का निर्देश दिया. वार्ता में सुरेश चक्रवर्ती, नेपाल भट्टाचार्य, मुकेश महतो, मनौती कुमारी, रामप्रसाद सिंह, सरिता कुमारी, भानु देवी, ममता देवी, ज्योत्सना देवी, दिलीप सिंह, बिजोला देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है