Dhanbad News: निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के खुदिया फाटक एनएच 19 से शुक्रवार को लाखों का स्क्रैप लोहा लदा एक 14 चक्का ट्रक पकड़ा है. ट्रक में स्क्रैप लोहा लदा है. पुलिस कागजात की जांच कर रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि स्क्रैप लदा ट्रक के कागजात की जांच चल रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि खुदिया फाटक के समीप से एनएच से शुक्रवार को स्क्रैप लदा ट्रक कोलकाता से धनबाद की ओर जा आ रहा था. इसी दौरान ट्रक को पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है